Home Poemsखाली है मेरी झोली

खाली है मेरी झोली

by Devardhi
0 comments

खाली है मेरी झोली उस को तूं कृपा से भर दे
मेरी प्रार्थना को सुन ले मेरी नैया पार कर दे
मेरे सारे दुःख हर दे मेरे सारे पाप हर दे
मेरी प्रार्थना को सुन ले मेरी नैया पार कर दे

मेरी गलतिया बहोत है मुझ में सुधार कर दे
मेरे दोष को मिटाकर मुझे निर्विकार कर दे
कब मुझ को तूं मिलेगा उस की मुझे खबर दे
मेरी प्रार्थना को सुन ले मेरी नैया पार कर दे

तेरे नाम में है शक्ति तेरे स्तवन मैं गाऊं
तेरी भक्ति करते करते में मस्ती में खो जाऊं
देवर्धि तेरी देखूं तूं ऐसा एक वर दे
मेरी प्रार्थना को सुन ले मेरी नैया पार कर दे

You may also like

Leave a Comment

Featured

जैन विद्या केन्द्र

Recent Posts

@2025 All Rights Reserved.