खाली है मेरी झोली उस को तूं कृपा से भर दे मेरी प्रार्थना को सुन ले मेरी नैया पार कर दे मेरे सारे दुःख हर दे मेरे सारे पाप हर दे मेरी प्रार्थना को सुन ले मेरी नैया पार कर दे
मेरी गलतिया बहोत है मुझ में सुधार कर दे मेरे दोष को मिटाकर मुझे निर्विकार कर दे कब मुझ को तूं मिलेगा उस की मुझे खबर दे मेरी प्रार्थना को सुन ले मेरी नैया पार कर दे
तेरे नाम में है शक्ति तेरे स्तवन मैं गाऊं तेरी भक्ति करते करते में मस्ती में खो जाऊं देवर्धि तेरी देखूं तूं ऐसा एक वर दे मेरी प्रार्थना को सुन ले मेरी नैया पार कर दे