Home Hindi२१ दिवस में करोड़ों की संख्या में नवकार मंत्र का जाप हो सकता है

२१ दिवस में करोड़ों की संख्या में नवकार मंत्र का जाप हो सकता है

by Devardhi
0 comments

20200325_093713

कोरोना से बचने के लिए चारों तरफ से अलग अलग मंत्र आ रहे हैं . सब कहते है कि इस मंत्र का जाप कीजिये और रोग से बचिए . यह अभिगम श्रद्धावादी है . सभी मंत्र शिरोधार्य है . मंत्र का प्रभाव सर्वथा स्वीकार्य है . वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सोचना भी जरूरी है . सरकार जो भी नीति नियम बना रही है उसके पीछे वैज्ञानिक दृष्टिकोण है अतः एक भी सरकारी सूचना की उपेक्षा न करें . प्रचार माध्यमों पर मंत्र आदि की बात इस तरह न करें कि लोग हमारी मज़ाक उड़ाने लगें .

महामंत्र नवकार , सभी पापों का नाशक है एवं सभी मंत्रों में शिरोमणि है . अन्य अन्य मंत्रों के कारण महामंत्र नवकार की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए . आज से २१ दिन का लोक डाउन है उसमें नवकार मंत्र का जाप विशेष रूप से हो सकता है . अखंड २१ दिन तक रोज की एक माला गिनने से मंत्र का एक विशेष प्रभाव जागृत होता है . आप के पास टाइम ही टाइम है . थोड़ा टाइम नवकार मंत्र को जरूर से दीजिये . वर्तमान परिस्थिति के उपलक्ष में सात्त्विकता संवर्धन हेतु , प्रतिदिन महामंत्र नवकार की एक माला हम सब जरूर से गिनेंगे . श्वेतांबर मंदिरमार्गी,  दिगंबर , स्थानकवासी एवं तेरापंथी आदि सब मिलकर महामंत्र नवकार की अलख जगा सकते हैं .

थोड़ा सा हिसाबकिताब किया है . केल्क्युलेटर से गिनती की गयी है फिर भी गलती हो तो क्षमा .

अगर आप रोज की एक माला गिनते हो तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या हो जाएगी २२६८ . परिवार के दो सभ्य रोज की एक माला गिनते हैं तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या हो जाएगी ४५३६ . परिवार के तीन सभ्य रोज की एक माला गिनते हैं तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या हो जाएगी ६८०४ . परिवार के चार सभ्य रोज की एक माला गिनते हैं तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या हो जाएगी ९०७२ . परिवार के पांच सभ्य रोज की एक माला गिनते हैं तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या हो जाएगी ११३४० . एक परिवार के छह सभ्य रोज की एक माला गिनते हैं  तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या हो जाएगी १३६०८ . आप गिनती आगे बढ़ा सकते हैं .

अब संघ की बात करें तो एक संघ में १०० व्यक्ति रोज की एक माला गिने तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या होगी २,२६,८०० . एक संघ में २०० व्यक्ति रोज की एक माला गिने तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या होगी ४,५३,६०० . एक संघ में ३०० व्यक्ति रोज की एक माला गिने तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या होगी ६,८०,४०० . एक संघ में ४०० व्यक्ति रोज की एक माला गिने तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या होगी ९,०७०२० . एक संघ में ५०० व्यक्ति रोज की एक माला गिने तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या होगी ११,३४००० . एक संघ में १००० व्यक्ति रोज की एक माला गिने तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या होगी २२,६८००० . एक संघ में २००० व्यक्ति रोज की एक माला गिने तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या होगी ४५,३६००० . एक संघ में ३००० व्यक्ति रोज की एक माला गिने तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या होगी ६८,०४००० . एक संघ में ४००० व्यक्ति रोज की एक माला गिने तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या होगी ९०,७२००० . एक संघ में ५००० व्यक्ति रोज की एक माला गिने तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या होगी १,१३,४०,००० .

बड़े पैमाने पर देखे तो अगर १०,००० व्यक्ति रोज की एक माला गिने तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या होगी २,२६,८०,००० . अगर २०,००० व्यक्ति रोज की एक माला गिने तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या होगी ४,५३,६०,००० . अगर ३०,००० व्यक्ति रोज की एक माला गिने तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या होगी ६८,०४०,००० . अगर ४० ,००० व्यक्ति रोज की एक माला गिने तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या होगी ९,० ७,२०,००० . अगर ५० ,००० व्यक्ति रोज की एक माला गिने तो २१ दिन में मंत्रजाप की संख्या होगी ११,३४,००००० .

हम व्यक्ति गत रूप से जितने भी नवकार मंत्र गिने कम है . सामूहिक तौर पर हम ५०,००० जैनियों को प्रतिदिन  नवकार मंत्र की एक माला के लिए प्रेरित कर सकते हैं . काम सरल है . सभी संघों में इसकी सूचना पहुंचाए एवं संघ के अग्रणी अपने अपने संघों के घरों में सूचना पहुंचाए . सभी घर में एक एक सभ्य अवश्य एक एक माला गिनें .  केवल एकसौ संघ भी जुड़ गएं तो बड़ा जाप हो जाएगा . जितने अधिक लोग जुडेंगे उतना जाप बढता जाएगा .

हम कोइ बड़ा आंकड़ा या रिकॉर्ड की बात नहीं कर रहे हैं . हम सामूहिक साधना की बात कर रहे हैं . जब सामूहिक पापोदय होता है तभी सामूहिक आपदा आती है . ऐसे समय में शुद्ध एवं निःस्वार्थ आशय से महामंत्र नवकार का जाप करने से सामूहिक पुण्य एवं शुद्धि का निर्माण होता है .

नवकार की एक ही माला गिनने बात की है क्योंकि एक माला , शांति से एवं शुद्ध उच्चारण से गिने तो अंदाजन बीस से अधिक मिनट  लग सकती है . माला शांति से , एक एक अक्षर  की शुद्धि के साथ गिननी चाहिए .  शुद्ध उच्चार के साथ किया गया अल्प मंत्रजाप भी महाफलदायी होता है . अशुद्ध उच्चार के साथ किया गया अधिक मंत्र जाप भी विफल जैसा होता है .

आप का कोइ अभीष्ट मंत्र हो उसका भी इक्कीस दिन में अधिक से अधिक जाप कर लें . ऐसे फुर्सद के दिन दोबारा मिलनेवाले नहीं है . २१ दिन के बाद हम फिर से दुनियादारी में व्यस्त हो जानेवाले हैं . आज कुदरत ने मौका दिया है . अधिक से अधिक जाप कर लो एवं अधिक से अधिक लोगों को जाप में जोड़ लो .

घर बैठे कीजिए समूह जाप  .

You may also like

Leave a Comment

Featured

जैन विद्या केन्द्र

Recent Posts

@2025 All Rights Reserved.