Home Gujaratiतेरा एक जैन भाई है चिंता में

तेरा एक जैन भाई है चिंता में

by Devardhi
0 comments

 

तेरा एक जैन भाई है चिंता में
आके थाम ले तूं हाथ
भाई है तेरा भाई है तेरा
भाई है तेरा थाम ले तूं हाथ
तेरी एक जैन बहना है चिंता में
आके थाम ले तूं हाथ
बहना तेरी बहना तेरी है वो
आके थाम ले तूं हाथ
तेरा एक जैन भाई है चिंता में
आके थाम ले तूं हाथ…..

वो आपदा में है
वो सह न पाए रह न पाए कह न पाए रे
जाने क्यां होगी बात जो उसको सताए रे
एक बार क्यूं ना तूं उसे गले लगाए रे
तेरा भाई है वो तेरी बहना है वो
तूं आगे आके सच्चे दिल से दे दे अपना साथ
तेरा एक जैन भाई है चिंता में आके थाम ले तूं हाथ . १
बडा कष्ट का है काल
कहीं अन्न नहीं है तो कहीं धन भी नहीं है
पीडाएं उस के मन में कंई जाग रही है
आया सुपात्र दान का अवसर ये सही है
तेरा भाई है वो तेरी बहना है वो
तूं सेवा में लगा ही दे अपनी पुरी ही ताकात
तेरा एक जैन भाई है चिंता में आके थाम ले तूं हाथ . २
जीव मोक्ष गामी है
वो देव गुरु और धर्म का सम्मान करे रे
वो कष्ट में है फिर भी बोलने से डरे रे
तूं देख उसकी आंख में आंसू हैं भरे रे
तेरा भाई है वो तेरी बहना है वो
तूं उजियारा कर के मिटा दे उस के घर की रात
तेरा एक जैन भाई है चिंता में आके थाम ले तूं हाथ . ३
कर जैन की भक्ति
आज जैन की भक्ति में है भगवान् की भक्ति
ये जैन ही श्री संघ है कर संघ की भक्ति
साधर्मिकों की भक्ति है सब से बडी भक्ति
तेरा भाई है वो तेरी बहना है वो
तुझे और उसे देंगे देवर्धि जगत् के नाथ
तेरा एक जैन भाई है चिंता में आके थाम ले तूं हाथ . ४

You may also like

Leave a Comment

Featured

जैन विद्या केन्द्र

Recent Posts

@2025 All Rights Reserved.