किसी अच्छे काम को रूकने मत दो . वो काम पवित्र है . उसे चलने दो . जो अच्छा काम करता है उसे साथ दो . जो अच्छा काम करने वाला है उसे हिम्मत दो . जिसने अच्छा काम किया उसे धन्यवाद दो और देते रहो . कभी दिखे कि एक अच्छा काम अटक रहा है तो अपने हाथ से उस काम को बल दो और आगे बढाओ . अच्छे काम को करनेवाले कम होते हैं . अधिकांश लोग ऊलटे काम करते हैं . जब जहां अच्छा काम दिखे उसे अपनी और से यथासम्भव बढावा दो . अच्छा काम न करना यह आलस्य है . अच्छा काम होने न देना यह वैमनस्य है . खुद को आलस्य और वैमनस्य से दूर रखो . प्रत्येक अच्छा काम महेनत मांग लेता है . कभीकभार अकेले हाथ अच्छा हो नहीं पाता है . ऐसेमे अच्छे काम में खुद को जोडनेकी और अधिक से अधिक लोगो को भी जोडनेकी कोशिश करते रहो .
एक अच्छा काम किसी का कितना भला कर सकता है इसका अंदाझा लग नहीँ सकता है . आप में अच्छा काम करने की शक्ति है तो अच्छा काम करना आपका कर्तव्य है . आप में अच्छे काम के साथ जुडनेकी क्षमता है तो अच्छे काम के साथ जुड जाना यह आपका कर्तव्य है . आप के पास अन्य को अच्छे काम में जोडने का बल है तो अधिक से अधिक लोगो को अच्छे काम में जोडना यह आप का कर्तव्य बनता है . क्योकि अच्छे कामों से ही जीवन की शक्ति बढती है .
चातुर्मास प्रवचन – 9
42
previous post
